अडाणी
ब्लूमबर्ग के अनुसार बैंको के साथ सिंडीकेट लोन पर चर्चा आगे बढ रही है अडाणी ग्रुप अंबुजा सिमेंट की खरीद के लिए जुटाए गए लोन को रिफाइनेंस करने के लिए बैंकों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है इस डील के लिए बैंकों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है और यह इस साल एशिया के सबसे बड़े लोन सौदे में से एक हो सकता है न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग ने बुधवार को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है रिपोर्ट के मुताबिक बैंक करीब 3.5 अरब डॉलर यानी कि करीब 29000 करोड़ रुपये को रीफाइनेंस कर सकते हैं वहीं अडानी ग्रुप अंबुजा सीमेंट के ओरिजिनल प्लांट पर करीब 30 करोड़ डॉलर चुकाएगा! बता दें कि अडानी ग्रुप करीब 3.8 अरब डॉलर के लोन को रिफाइनेंस कराने के लिए कई महीनों से बैंकों के साथ बातचीत में है रिपोर्ट के मुताबिक कर्जदार तीन कैटेगरी में बांटे गए हैं पहले ग्रुप में डीएसबी ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड, फर्स्ट अबू धाबी बैंक पीजेएससी, MIZUHO, MUFG और सुमितोमो जैसे बड़े लेंडर्स शामिल है यह सभी 40-40 करोड़ डॉलर का कर्ज दे सकते हैं दूसरे ग्रुप में बार्कलेज, डॉयचे बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक शामिल है इनसे 25 -22